अनुसूचित जनजाति के लिए आठ सीट व अनुसूचित जाति के लिए एक सीट आरक्षित. दुर्जय पासवान, गुमला गुमला में नगर परिषद के चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चुनाव को लेकर प्रशासन की जो तैयारी है. चुनाव की घोषणा का सिर्फ इंतजार है. गुमला नगर परिषद में 22 वार्ड है, जहां वार्ड पार्षदों का चुनाव होगा. इधर, गुमला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी प्रेरणा दीक्षित ने सभी 22 वार्डों के लिए आरक्षित व अनारक्षित सीटों की सूची जारी कर दी है. गुमला के 22 वार्डों में से नौ सीट महिला के लिए अराक्षित किया गया है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आठ सीट व अनुसूचित जाति के लिए एक सीट आरक्षित है. 11 सीट अनारक्षित है. जिसमें कोई भी चुनाव लड़ सकता है. वहीं 13 सीट अन्य के लिए है. जिसमें महिला व पुरुष कोई भी चुनाव लड़ सकता है. वहीं कुल 22 सीट में से एक सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग-वन व एक सीट पिछड़ा वर्ग-टू के लिए आरक्षित किया गया है. ओबीसी को मात्र दो सीट मिलना धोखा : राजेंद्र गुमला के पूर्व वार्ड कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि गुमला शहर में ओबीसी का 43 प्रतिशत जनसंख्या है. परंतु, 22 सीट में मात्र दो सीट ओबीसी को मिला है. प्रशासन से अनुरोध है. एक बार पुन: गुमला शहर में ओबीसी की जनसंख्या को देख लें. इसके बाद ही नगर परिषद सीट की घोषणा करें. सरकार से मांग है. गुमला नगर परिषद में ओबीसी को कम से कम दस सीट मिले, ताकि ओबीसी को पूरा मान सम्मान मिल सके. ओबीसी के कारण ही दो साल से नगर परिषद का चुनाव लटका हुआ था. अब जब चुनाव की प्रक्रिया तेज हुई, तो एक बार पुन: गुमला शहर में रहने वाले ओबीसी से धोखा हुआ है. मात्र दो सीट देकर ओबीसी को झुनझुना पकड़ाने का काम सरकार व प्रशासन ने किया है. उम्मीदवार चुनाव को रेस, चर्चा शुरू इधर, मंगलवार को जैसे ही गुमला उपायुक्त द्वारा नगर परिषद चुनाव को लेकर आरक्षित व अनारक्षित 22 वार्डो की सूची जारी की गयी. उम्मीदचार चुनाव को लेकर रेस हो गये हैं. साथ ही चुनाव को लेकर चर्चा भी शुरू हो गयी है. कचहरी परिसर में खड़े कई नेता चुनाव को लेकर चर्चा परिचर्चा करते नजर आये. इसबार के चुनाव में कई दिग्गज नेता अपनी चुनावी किस्मत अजमाते नजर आयेंगे. वहीं कुछ सीटें महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होने से चुनाव लड़ने का सपना देख रहे पुरुषों को झटका लगा है. अब वे लोग अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं 13 सीटों पर महिला व पुरुष चुनाव में आपस में लड़ते नजर आयेंगे. वार्ड आरक्षित/अनारक्षित महिला/अन्य वार्ड एक अनुसूचित जनजाति अन्य वार्ड दो अनारक्षित अन्य वार्ड तीन अनुसूचित जनजाति अन्य वार्ड चार अनुसूचित जाति अन्य वार्ड पांच अनारक्षित अन्य वार्ड छह अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड सात अनारक्षित अन्य वार्ड आठ अनारक्षित महिला वार्ड नौ अनारक्षित अन्य वार्ड 10 अत्यंत पिछड़ा वर्ग-वन अन्य वार्ड 11 अनुसूचित जनजाति अन्य वार्ड 12 अनुसूचित जनजाति अन्य वार्ड 13 अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 14 अनारक्षित अन्य वार्ड 15 अनारक्षित महिला वार्ड 16 अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 17 अनारक्षित महिला वार्ड 18 अनुसूचित जनजाति महिला वार्ड 19 अनारक्षित महिला वार्ड 20 पिछड़ा वर्ग-टू अन्य वार्ड 21 अनारक्षित महिला वार्ड 22 अनारक्षित अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

