गुमला. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में 46 झारखंड बटालियन एनसीसी गुमला ने एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रांची के तत्वावधान में सोमवार को एनसीसी कैडेटों के बीच विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयी. इस निमित्त अग्निशमन विभाग गुमला के फायर ऑफिसर संजय कुमार सिंह की टीम ने कैडेटों के लिए एक लाइव डेमोस्ट्रेशन आयोजित किया गया, जिसमें कैडेटों को आग के प्रकार, आग लगने के कारण और उसे रोकने के उपाय बताये गये. कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य कैडेटों को आग से बचाव, आपातकालीन प्रतिक्रिया व अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करना है. उन्होंने कहा कि कैडेट इस कैंप से लाभान्वित हो रहे हैं और इसका फायदा भी उन्हें आनेवाले जीवन में मिलेगा. मौके पर सूबेदार मेजर मुआका, जेसीओ, एनसीओ, एएओ समेत एनसीसी कैडेट शामिल थे.
अबुआ आवास को पूरा करें लाभुक : डीडीसी
बसिया. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने सोमवार को बसिया प्रखंड का भ्रमण किया. उन्होंने अबुआ आवास के वैसे लाभुक से मिले, जो आवास के कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं और सिर्फ आवास निर्माण का कार्य शुरू कर छोड़ दिया है. डीडीसी ने बसिया पंचायत में लाभुक नजमा खातून व तिलेश्वरी देवी, कुम्हारी पंचायत में मालती देवी, झलकू गोप, विलासी देवी तथा लुंगटू में सुंदरा खड़िया के आवास देखा. डीडीसी ने लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण कार्य में विलंब का कारण जानते हुए एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही वैसे सभी लाभुक जिनके द्वारा आवास के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है, उन्हें नोटिस देते हुए रिकवरी करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा डीडीसी ने बसिया, तुरी बिरा, बनागुटू, कुम्हारी, बंतरिया, लुंगटू गांव का भी दौरा कर आवास निर्माण का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है