गुमला. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ट्रूप संख्या 18/46 झारखंड बटालियन एनसीसी डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के एनसीसी कैडेटों ने ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से भारत सरकार व भारतीय सेना के गर्व को प्रदर्शित किया. 46 झारखंड बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने इस एक्टिविटी के लिए विद्यालय को बधाई दी. डीएवी के एचएम डॉक्टर रमाकांत साहू ने कहा कि यह ऑपरेशन न्याय व मानवता की रक्षा के लिए है, जिस पर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहे हैं. कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी सुरक्षा के लिए कई वीरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर अभिजीत झा ने कहा कि इस ऑपरेशन से जिस तरह से आतंकियों व उनके का उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया. वह दिखाता है कि शांतिकाल में हम जितने सहनशील हैं, युद्धकाल में उतने ही आक्रामक हैं. मौके पर संयुक्ता खटुआ, पार्थ प्रतीम मैती, शांतनु कुमार पटनायक, कर्मवीर समेत अन्य मौजूद थे.
नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलायी गयी शपथ
गुमला. डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में शुक्रवार को बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. प्राचार्य ने बताया कि बाल संसद का चुनाव तीन मई 2025 को हुआ था. विद्यालय के सभी भैया-बहनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री व सेनापति का चुनाव किया. बालक वर्ग में बाल संसद के प्रधानमंत्री अभिषेक कुमार, बालिका वर्ग में बाल संसद की प्रधानमंत्री के पद पर लक्ष्मी कुमारी व शिशु भारती में प्रधानमंत्री के पद पर मन्नत कुमार सिंह का चयन हुआ. सेनापति के पद पर रचित बेक, आकांक्षा वर्मा व गौरव कुमार सिंह का चयन हुआ. मौके पर राजेश कुमार, देवेंद्र नाथ तिवारी, संजय कुमार, अन्नपूर्णा कुमारी, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

