10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागफेनी अंबाघाघ बनेगा पर्यटन स्थल

झारखंड बजट में गुमला जिले के लिए पांच बड़ी योजनाएं शामिल

गुमला. प्रभात खबर की मुहिम रंग लायी. सिसई प्रखंड के नागफेनी अंबाघाघ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इससे नववर्ष या अन्य अवसरों पर यहां घूमने आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. झारखंड सरकार ने सोमवार को बजट पेश किया है, जिसमें नागफेनी अंबाघाघ के विकास करने की भी चर्चा हुई. वित्त मंत्री ने कहा है कि गुमला शहर से 15 किमी दूर नागफेनी अंबाघाघ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. बता दें कि प्रभात खबर ने नागफेनी अंबाघाघ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर कई सीरीज में खबर प्रकाशित की. यहां तक कि झारखंड बजट परिचर्चा में भी गुमला के लोगों ने नागफेनी अंबाघाघ के विकास करने व पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग रखी थी. लोगों की मांग को अखबार में जगह दी गयी, जिसका असर है कि सरकार ने नागफेनी अंबाघाघ के विकास में रुचि दिखायी है. सरकार की घोषणा के बाद अब नागफेनी अंबाघाघ की तस्वीर बदलेगी.

नागफेनी अंबाघाघ व मंदिर को जानें:

रांची व गुमला के नेशनल हाइवे-43 से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी के किनारे नागफेनी अंबाघाघ है. यह पर्यटकों के दृष्टिकोण से नववर्ष में घूमने की सुंदर जगह है. यह प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है. यह सिसई प्रखंड में आता है. रांची से 80, सिसई से 10 व गुमला से 16 किमी दूर स्थित है यह मनोरम स्थल. प्राचीन काल में यह स्थल नागवंशी राजाओं का गढ़ हुआ करता था, जहां पास अंबाघाघ है. वहां आसपास कई प्राचीन धरोहर हैं. साथ ही नदी के किनारे प्राचीन जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा की मंदिर है. वहां कई मौकों पर मेले लगते हैं, जहां हजारों लोग पूजा करने आते हैं.

बजट में यह भी हैं गुमला के लिए

गुमला जिले में राजकीय विवि की स्थापना होगी. बजट में तीन जिलों में राजकीय विवि खोलने की बात हुई, जिसमें गुमला जिला भी शामिल है.

गुमला जिले में अभियंत्रण कॉलेज भी बजट में शामिल रहा. वित्त मंत्री ने कहा है कि गुमला में अभियंत्रण कॉलेज की स्थापना की जायेगी.

अमृत 2.0 मिशन योजना के तहत जलापूर्ति योजना का निर्माण गुमला शहर में 2025-2026 में होगी, जिससे हर घर में पानी पहुंचेगा.

गुमला जिले को उग्रवाद से मुक्त करने के लिए विशेष पैकेज दिया जा रहा है. राज्य के चार संवेदनशील जिलों में गुमला जिला भी उग्रवाद से मुक्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel