10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक कर माताओं को किया गया जागरूक

नुक्कड़ नाटक कर माताओं को किया गया जागरूक

सिसई. विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक कर माताओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान एलइडी स्क्रीन में फिल्म दिखा कर व कलाकारों द्वारा संगीतमय नुक्कड़ नाटक दिखा कर स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डाला गया. बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कहा कि स्तनपान केवल शिशु का पोषण नहीं, बल्कि उनके दीर्घकालिक स्वस्थ रहने का एक ऐसा निवेश है, जो समय बीतने के बाद कभी पूरा नहीं हो सकता है. प्रत्येक साल एक से सात अगस्त पूरे विश्व में स्तनपान दिवस मना माताओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जाता है. चिकित्सा प्रभारी ललित मिंज ने कहा मां का दूध शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए कारगर होता है. उन्होंने सभी माताओं को जन्म के एक घंटे बाद से ही स्तनपान कराने की सलाह दी. मौके प्रमुख मीणा देवी समेत कई माताएं व बहनें मौजूद थी.

सुपरवाइजर व बीएलओ की बैठक

पालकोट. प्रखंड सभागार में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ विजय उरांव की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक हुई. बैठक में मतदान केंद्र के नजरी नक्सा, की मैप, जिओ फैंसिग व डीएलओ रिपोर्ट में आवश्यक सुधार हेतु निर्देश बीडीओ द्वारा दिया गया. मौके पर बीपीआरओ राम लखन सिंह यादव, बीएलओ पर्यवेक्षक राम रतन मिंज, सिलबानुस तोपनो, कारलुस लकड़ा, अर्जुन भगत, राजेश कुमार, लालमती कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel