: अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह और सचिव राकेश सिंह बने. 7 गुम 2 में डॉ राजकुमार सिंह 7 गुम 3 में राकेश सिंह प्रतिनिधि, गुमला आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है. इसी निमित्त शहर के सोसो मोड़ स्थित दुधेश्वरी धाम परिसर में मां दुधेश्वरी धाम दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. जिसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का विस्तार किया गया. बैठक में दुर्गा पूजा को सफल एवं भव्य रूप से संपन्न कराने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी. इसी क्रम में सर्वसम्मति से समिति का विस्तार किया गया. जिसमें अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद, राकेश कुमार वर्मा, एके पंडा और अमन कुमार सिन्हा, पूजा प्रभारी यशराज सिंह और मनीष कच्छप, पंडाल प्रभारी रमेश गोप, राज गोप, अमित कुमार सिंह, अभिषेक तांती, अंकित यादव, उतम साहू, गौरव कुमार सिंह, बाबी यादव, अमरनाथ प्रधान, लव कुमार, आदित्य कुमार तथा संतोष नायक, प्रसाद प्रभारी धरमु गोप, विशेष सहयोगी आलोक कुमार साहू, अनिल सिंह, जरकु गोप, पारस गुप्ता, राहुल सिंह, विनय यादव, मधुसूदन यादव, राम इकबाल, श्याम सुंदर, संरक्षक अनिल मिश्रा, चंद्रु गोप, उदय मिश्रा, राकेश गुप्ता, हरिओम साहू, शिबू गोप, ओम प्रकाश गुप्ता तथा राजकिशोर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमेश्वर प्रजापति, मनोज महली, विष्णु गुप्ता, सुरज सिंह, शैलेंद्र प्रजापति, दयानंद प्रसाद, तिमिर खलखो, उदय महतो, आर्यन रंजन, ओम दास, परमेश्वर कुमार, प्रीतम कुमार, अमन सोनी, कुलदीप गोप, देवकुमार प्रजापति, कृष्णा लोहरा तथा जय कुमार, वहीं मूर्तिकार व सज्जाकार राजकुमार प्रजापति तथा आचार्य भोला दास का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

