घाघरा. थाना क्षेत्र के जोकारी गुटूवा निवासी लाल उरांव (50) ने रविवार की दोपहर अपने घर की कंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार की सुबह घाघरा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भाई रहमन उरांव ने बताया कि उसका छोटा भाई लाल उरांव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मृतक की पत्नी ने रविवार को अपराह्न लगभग तीन बजे दरवाजा खोला, तो देखा कि उसके पति लाल उरांव घर के कंडी में ही रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
सड़क हादसे में युवक घायल
सिसई. थाना क्षेत्र के जलका गांव निवासी विक्की कुमार साहू (30) सड़क हादसे में घायल हो गया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल गुमला में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल विक्की ने बताया कि वह शौच के लिए घर के बाहर गया था. वहां से लौटने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान अज्ञात बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया.
बाइक से गिर कर हुआ घायल, भर्ती
डुमरी. थाना क्षेत्र की खेतली पंचायत के अस्ता गांव निवासी जीनू तिर्की अपनी पल्सर बाइक से नवाडीह चौक के समीप सड़क पर गिर कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग सीएचसी डुमरी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जीनू तिर्की करमटोली से नवाडीह चौक के पास अपने बच्चों से मिलने आ रहा था, तभी बाइक अनियंत्रित हो गयी और वह गिर कर घायल हो गया.खेलने में फटा आलू बम, बालक झुलसा
रायडीह. थाना क्षेत्र के टुडूरमा गांव निवासी चांद बारला (4) पटाखा आलू बम से जल कर गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की रात गांव में बारात आयी थी. बारातियों द्वारा आलू बम भी फोड़ा गया था. चांद व एक अन्य बच्चे सुबह में घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते उनलोगों को आलू बम मिला, जिसे लेकर वह खेल रहे थे. इस दौरान बम फट गया, जिससे चांद बारला जल कर घायल हो गया.नशे में धुत दो युवक गिर कर घायल, इलाजरत
पालकोट. थाना क्षेत्र के बसिया रोड स्थित डहुडांड़ भेलवा मोड़ के पास प्रखंड के कसीरा गांव के दो युवक अपनी स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये. घायलों में कसीरा गांव निवासी वीरेंद्र किंडो व एक अन्य शामिल हैं. दोनों घायल युवकों को पालकोट पुलिस के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों युवक नशे में धुत थे.बाइक से गिर कर युवक घायल
गुमला. भरदा स्कूल के समीप बाइक सवार नीतीश मिंज (25) अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला भेजवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

