32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त

पर्यटन भवन में भाजपा की बैठक

गुमला. गुमला के पर्यटन भवन में सोमवार को भाजपाइयों की बैठक जिलाध्यक्ष विनय लाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विनय लाल ने जिले में अब तक बने सक्रिय सदस्य व प्राथमिक सदस्यता की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पेश की. साथ ही जो काम छूट गये हैं, उसे दो दिनों के अंदर पूरा करने की बात कही. जिले में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता साफ हो जायेगा. जिला प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा कि सदस्यता अभियान यथाशीघ्र पूरा कर लें. क्योंकि सदस्यता के लिए ऑनलाइन पोर्टल अभी खुला है. एक भी कार्यशील कर्मठ सदस्य को सक्रिय सदस्य बनाने से छूटना नहीं चाहिए. बैठक में सर्वसम्मति से गुमला जिले के सभी मंडलों में नये सिरे से मंडल चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति की गयी. इसमें गुमला नगर मंडल चुनाव प्रभारी जग नारायण सिंह, सह प्रभारी दामोदर कसेरा, गुमला ग्रामीण मंडल विनोद कुमार, गायत्री देवी, सुजीत नंदा व अमरमणि उरांव, रायडीह मंडल संजय साहू एवं सत्यनारायण पटेल, चैनपुर मंडल नीरज शर्मा, डुमरी मंडल यशवंत सिंह, गजाधर सिंह, जारी मंडल अवधेश प्रताप शाहदेव, मुरकुंडा मंडल संदीप कुमार, भोला चौधरी व किशुन बड़ाइक, टोटो मंडल छोटे लाल उरांव व सीता गुप्ता, घाघरा मंडल विपिन बिहारी, श्याम किशोर पाठक, आदर मंडल प्रदीप प्रसाद, गोपाल गोप, कौशल ठाकुर, बिशुनपुर मंडल भिखारी भगत, केदार साहू, अनिल उरांव, सिसई मंडल अनूपचंद्र अधिकारी व निरंजन सिंह, भरनो मंडल लाल मोहन साहू व भूषण पाहन, पुसो मंडल ईश्वर महतो, बसिया मंडल रामअवध साहू, विनोद भगत, जगदंबा साहू एवं उज्ज्वल मिश्रा, कामडारा मंडल विजय सिंह, अरुण कुमार मिश्रा एवं आनंद ओहदार, पालकोट मंडल भूपन साहू, सूरज देव सिंह, गोपाल केसरी को बनाया गया है. मौके पर गणेश मिश्रा, विजय मिश्रा, भिखारी भगत, विनोद कुमार, भूपन साहू, जगेश्वर सिंह, जोगेंद्र सिंह, रामअवध साहू, निरंजन सिंह, लालमोहन साहू, जग नारायण सिंह, श्यामकिशोर पाठक, अवधेश शाहदेव, अमित पांडे, शैल मिश्रा, गायत्री देवी, गुड्डी नंदा, कौशलेंद्र जमुआर, छोटेलाल उरांव, बबलू वर्मा, संतोष सिंह, उज्ज्वल मिश्रा, विजय शंकर दास, विक्रांत सिंह, लक्ष्मीकांत बड़ाइक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें