गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने जीएसटी काउंसिल द्वारा जीएसटी के दो स्लैब पांच प्रतिशत व 18 प्रतिशत का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी को ध्यान में रख कर जीएसटी में बदलाव किया गया है. जीएसटी में बदलाव में व्यापारियों की भूमिका भी अहम है. इससे व्यापार के क्षेत्र में व्यापारियों को काफी सुविधा मिलेगी. बाजार में भी रौनक आयेगी. आम आदमी के दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स उन पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा. किसानों व कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ होगा. अर्थव्यवस्था के प्रमुख चालकों को प्रमुखता दी जायेगी.
केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत
गुमला. जीएसटी टैक्स बदलाव में संशोधन के लिए केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए लायंस क्लब के सचिव अशोक जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की आर्थिक प्रगति व व्यापारिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हमें विश्वास है कि यह बदलाव देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने व व्यापार को बढ़ावा देने में मदद करेगा. हम सरकार को इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि यह बदलाव देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

