16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात जन जागरूकता रथ रवाना

गांव व पंचायत स्तर पर लोगों को वज्रपात से बचने की दी जायेगी जानकारी : एसी

गांव व पंचायत स्तर पर लोगों को वज्रपात से बचने की दी जायेगी जानकारी : एसी गुमला. वज्रपात से बचाव की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की तरफ से वज्रपात जन जागरूकता रथ निकाला गया है. गृह मंत्रालय व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मिटिगेशन प्रोजेक्ट फॉर लाइटिंग सेफ्टी (एमपीएलएस) के जागरूकता कार्यक्रम के तहत निकाले गये वज्रपात जन जागरूकता रथ को सोमवार को अपर समाहर्ता (एसी) शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एसी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव व पंचायत स्तर पर वज्रपात से बचाव के उपायों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है. अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रथ विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को वज्रपात से बचाव के लिए सुरक्षित आचरण अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को यह बताया जायेगा कि वज्रपात की संभावना होने पर खुले मैदान, पेड़ों के नीचे, बिजली के खंभों या ऊंचे स्थानों पर खड़ा होना खतरनाक है. ऐसे समय पर मोबाइल, टीवी, रेडियो जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग बंद कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेना चाहिए. कहा कि वज्रपात के दौरान पक्के मकान में रहना सुरक्षित है और खिड़कियों-दरवाजों से दूरी बनाये रखनी चाहिए. बरसात में खेतों में कार्य करते समय मौसम की स्थिति पर सतत नजर रखें और वज्रपात की संभावना होने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाये. एसी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सभी प्रखंडों व पंचायतों में जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायेगी, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक वज्रपात से बचाव की जानकारी पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel