भरनो. भरनो थाना अंतर्गत भरनो पुराना अस्पताल के पीछे स्थित आर्मी जवान संजय बाड़ा के घर में गुरुवार की रात करीब ढाई लाख रुपये की चोरी हो गयी. चोरों ने आर्मी जवान के आइकार्ड भी ले गये. अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे थे. 80 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामानों की चोरी की है. जानकारी के अनुसार आर्मी जवान की पत्नी सुनीता तिर्की घर में अकेले रहती है. सुनीता भरनो सीएचसी में एएनएम के पद पर कार्यरत है. वहीं उसके पति संजय मणिपुर में पोस्टेड हैं. बीते बुधवार को उनकी पत्नी भरनो स्थित घर में ताला बंद कर किसी काम से रांची गयी थी और गुरुवार की देर शाम जब घर पहुंची, तो घर का ताला टूटा था और सभी कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. चोरों ने घर से 80 हजार नकद, इन्वर्टर, बैटरी, चांदी की चार जोड़ी पायल, चांदी की दो जोड़ी चेन, कांसा का बर्तन और कुछ कपड़े चुरा लिए. चोरी की घटना से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते थानेदार कंचन प्रजापति दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी है. शुक्रवार की सुबह सुनीता तिर्की ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है