गुमला. गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज के बीए सेमेस्टर-टू के छात्र विनय प्रताप सिंह (20) की शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इस दौरान सदर अस्पताल में मृतक के चाचा हरातू पंचायत के पूर्व मुखिया मुनेरिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विनय प्रताप सिंह बरवाडीह के मुंगू छिपादोहर का निवासी था जो अपनी बहन के साथ गुमला में किराये के मकान पर रहकर पढ़ाई करता था. इस संबंध में बासमती कुमारी में बताया कि शुक्रवार को दिन में वह अपने दोस्तों के साथ मार्केट से शराब पीने के बाद शाम में तिर्रा डुमरटोली मेरे घर आया था और वहीं सो गया था. इसके बाद शनिवार की सुबह को वह नहीं उठा. इस दौरान ओझामति बुलाकर झाड़फूंक भी कराया गया. लेकिन जब होश नहीं आया, तो सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक डॉ प्रेमचंद्र भगत ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मौत के कारणों का खुलासा नहीं
सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे. इसके बाद एसआइ अरविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद छात्र की मौत की असल कारणों का खुलासा हो सकता है. फिलहाल छानबीन की जा रही है. मृतक तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था और इंटर तक की पढ़ाई महुआडांड़ से करने के बाद गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में नामांकन कराकर पढ़ाई कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है