11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैक ने बढ़ाया परीक्षा शुल्क, गुमला डीइओ ने जारी किये निर्देश

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है

अधिक परीक्षा शुल्क लेने पर स्कूल पर होगी कार्रवाई : डीइओ जगरनाथ, गुमला झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. नयी शुल्क संरचना मंगलवार से जारी हो चुकी है और इसके साथ ही परीक्षा आवेदन भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी है. जैक द्वारा परीक्षा शुल्क में संशोधन के बाद डीइओ गुमला कविता खलखो ने सभी माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले के सभी छात्र-छात्राओं से केवल निर्धारित नई शुल्क दरों के अनुसार ही शुल्क लिया जाये. डीइओ ने चेतावनी दी है कि निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने पर संबंधित विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मैट्रिक परीक्षा शुल्क 2026 : एसटी, एससी, बीसी-वन व बीसी-टू छात्रों के लिए 980 रुपये. : सामान्य एवं इडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए 1180 रुपये. : प्राइवेट छात्र-छात्राओं के लिए 1180 रुपये शुल्क लगेगा. : इसके अतिरक्त विलंब शुल्क पर 500 रुपये अतिरिक्त लगेगा. इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क 2026 : एसटी, एससी, बीसी-वन व बीसी-टू छात्रों के लिए 1100 रुपये. : सामान्य एवं इडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए 1400 रुपये. : प्राइवेट छात्र-छात्राओं के लिए 1400 रुपये शुल्क लगेगा. : इसके अतिरक्त विलंब शुल्क पर 500 रुपये अतिरिक्त लगेगा. परीक्षा शुल्क लेने पर नजर रखी जा रही है : डीइओ डीइओ गुमला कविता खलखो द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शुल्क संग्रहण पूरी तरह पारदर्शी हो. विद्यालय नई शुल्क सूची को सूचना-पट्ट पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें. उनके द्वारा कहा गया है कि कोई भी विद्यालय अधिक शुल्क नहीं लेगा. शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी. इसके अलावा शुल्क में हुई बढ़ोतरी को लेकर शिक्षा विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त पत्र की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारियों, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं उपायुक्त गुमला को भेजी गयी है. ताकि परीक्षा शुल्क संग्रह की प्रक्रिया का निगरानी एवं अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel