बसिया. बसिया थाना के ममरला हरीटोली गांव में गोली लगने से लहरू उरांव (45) गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचे, गोली उसके सीने में लगी है. घटना रविवार की सुबह नौ बजे की है. रविवार के अपराह्न 3.30 बजे उसे सदर अस्पताल गुमला लाया गया. सदर अस्पताल में घायल की जांच की गयी. जांच में पता चला कि गोली उसके सीने की हड्डी में फंसी है. इसके बाद लहरू उरांव को चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि लहरू उरांव ताबिज बनाने के लिए पिस्तौल से गोली निकाल रहा था, तभी गोली चल गयी और लहरू के सीने में जा लगी. हालांकि, गोली लगने के बाद भी वह बड़े आराम से चल फिर रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है. क्योंकि गोली लगने के बाद परिजन घायल को सीधे गुमला ले आये. इसके बाद गुमला से रांची ले गये. गुमला में इलाज के क्रम में अस्पताल प्रबंधन ने गुमला पुलिस को लहरू उरांव को गोली लगने की जानकारी दी. इसके बाद बसिया थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

