रायडीह. रायडीह थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में रायडीह पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेजा है. गिरफ्तार युवकों में कोजांग सन्याकोना गांव निवासी चुड़ामनी नाथ साहू (25), पतराटोली निवासी अतीश कुमार खेरवार (32) व पतराटोली गांव निवासी राज राम (19) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार लड़की करम पर्व मनाने के लिए अपने नानी के घर गयी थी. वहां करमा पर्व मनाने के बाद टेंपो नहीं मिलने के कारण पैदल घर लौट रही थी. इस बीच चुड़ामनी नाथ साहू अपने टेंपो से वहां से गुजर रहा था. टेंपो में उसके दो दोस्त अतीश व राज भी बैठे थे. चुड़ामनी ने लड़की को घर पहुंचाने की बात कह कर टेंपो में बैठा लिया और चलती टेंपो में उसके साथ गलत हरकत करने लगे. लड़की ने टेंपो रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन चुड़ामनी ने टेंपो ने रोका. इस पर लड़की ने टेंपो से कूद कर अपनी इज्जत बचायी. लड़की जिस समय टेंपो से कूदी, उस समय गांव के ग्रामीणों ने उसे देखा और मदद के लिए उसकी ओर दौड़े. इधर, चुड़ामनी ने ग्रामीणों को टेंपो की ओर आता देख वहां से भाग निकला. वहीं लड़की ने ग्रामीणों को घटना के संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने रायडीह पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार संदीप कुमार यादव ने बताया कि सुरसांग थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने का प्रयास मामले में उपरोक्त तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

