14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकानों में नो हेलमेट नो शराब का सूचक बोर्ड व सीसीटीवी लगायें

जिला परिवहन विभाग की टीम ने की शराब दुकानों की जांच, दिये कई निर्देश

जिला परिवहन विभाग की टीम ने की शराब दुकानों की जांच, दिये कई निर्देश

गुमला.

उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परिवहन विभाग गुमला की टीम ने शहर में संचालित शराब दुकानों पर नो हेलमेट, नो शराब के पोस्टर की जांच की. जांच में मोटरयान निरीक्षक रोबिन अजय सिंह, प्रदीप कुमार तिर्की व सड़क सुरक्षा गुमला के आइटी सहायक मंटू रवानी शामिल थे. इस दौरान टीम ने लक्ष्मण नगर, पालकोट रोड, पटेल चौक, चेटर रोड व सिसई रोड गुमला की शराब दुकानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में टीम द्वारा किसी भी शराब दुकान में नो हेलमेट नो शराब का पोस्टर लगा हुआ नहीं पाया. इस दौरान टीम ने सीसीटीवी कैमरे भी नहीं पाये गये. उपायुक्त ने जिले की सभी शराब दुकानों पर नो हेलमेट, नो शराब का सूचक बोर्ड व सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया गया है. यह अभियान पूर्व से ही चल रहा है. इधर, जांच के दौरान टीम सभी शराब दुकानों को सख्ती के साथ नो हेलमेट नो शराब का सूचक बोर्ड व सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. नहीं लगाने पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहने की हिदायत दी. साथ ही जो बिना हेलमेट पहले शराब लेने के लिए शराब दुकान पहुंचते हैं, वैसे लोगों पर भी कार्रवाई करने की बात कही. टीम ने कहा कि शराब दुकानों से शराब लेने के लिए लोगों द्वारा जहां-तहां गाड़ी खड़ी की जाती है. ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी और चालान काटा जायेगा. साथ ही कोई देख नहीं रहा यह सोच कर शराब लेने वालों पर भी सीसीटीवी के माध्यम से चालान पहुंचेगा. टीम द्वारा बताया गया कि बिना हेलमेट के परिचालन ही सबसे अधिक दुर्घटना के आकड़ों में वृद्धि कराता है. टीम ने वाहन चलाते समय सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें