10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्मित दो पंचायत सचिवालय का उदघाटन

नवनिर्मित दो पंचायत सचिवालय का उदघाटन

गुमला. जिला परिषद अध्यक्ष किरण बाड़ा व उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, रायडीह प्रखंड की जिप सदस्य रश्मि मिंज ने सोमवार को जिला परिषद से बने नवनिर्मित दो पंचायत सचिवालय व एक मार्केट कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया. रायडीह प्रखंड के परसा पंचायत सचिवालय व गुमला प्रखंड के फसिया पंचायत सचिवालय का उद्घाटन कर मुखिया को सौंप दिया. दोनों पंचायत भवनहीन थे. सबसे पहले रायडीह प्रखंड के परसा पंचायत सचिवालय का उद्घाटन जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्त देवी व जिप सदस्य रश्मि मिंज की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया. वहीं फसिया पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया. जिप अध्यक्ष किरण बाड़ा ने कहा कि जिला परिषद जनहित के कार्य को प्राथमिकता देते हुए लगातार अपना काम कर रही है. इसमें सभी लोगों का सहयोग है. आने वाले समय में जिला परिषद से और भी कार्य किये जायेंगे. मौके पर कार्यपालक अभियंता बलि उरांव, प्रमुख मीना देवी, मुखिया नरेश उरांव, अनिल साहू, सहायक अभियंता रमाकांत भगत, पवन मिंज आदि मौजूद थे.

65 लोगों की बीपी, शुगर व आंखों की हुई जांच

रायडीह. लायंस क्लब ऑफ गुमला के तत्वावधान में रायडीह प्रखंड के हीरादह में कैंप लगाया गया, जिसमें लोगों के बीपी, ब्लड शुगर व आंखों की जांच की गयी. कैंप विनय कुमार लाल के फार्म हाउस, विंध्यवासिनी मेडिकल हॉल गुमला व वनवासी कल्याण केंद्र गुमला के सहयोग से लगा था. गांव के 65 लोगों ने पंजीकरण करा कर जांच करायी. पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल जाजोदिया के सहयोग से सभी उपस्थित मरीजों, उनके बच्चों सहित लायंस परिवार, योग परिवार को सामूहिक वनभोज का आनंद उठाया. मौके पर सचिव अशोक कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल जाजोदिया, पीआरओ योगेंद्र प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, विजय गाड़ोदिया, मनमोहन केसरी, अरुण केसरी, संजय अग्रवाल, ओम प्रकाश साहू, सत्येंद्र गुप्ता, विशाल कुमार बिट्टू, सुषमा साहू, शशि किरण जायसवाल, किरण केसरी, रेनू साहू, सरिता देवी, प्रेमा देवी, जयश्री बड़ाइक, रविंदर कौर, पम्मी सिंह, रीता लाल, रेखा केसरी, आरती सोनी, वीणा अग्रवाल, संगीता देवी, शिखा जाजोदिया, योग शिक्षक संजय साहू, सतीश, जयकांत राय, कृष्णा सोनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel