गुमला. जिला पेंशनर समाज गुमला की बैठक जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा दौर में महिलाएं पुरुषों के समतुल्य हैं. शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान हो. सभी क्षेत्रों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. सचिव महावीर प्रसाद मिश्र ने बताया कि महिलाएं देवी स्वरुप होती हैं, जिनका यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए. बैठक में महिला पेंशनधारकों को दिये गये सम्मान से अभिभूत समाज की वरिष्ठ सदस्या मेझरेन मिंज ने समाज का आभार व्यक्त किया गया. कामडारा प्रखंड से उपस्थित चंद्र मोहन बड़ाइक ने समाज की सदस्यता ग्रहण की. सचिव ने त्रि-मासिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी संगठन को सशक्त रूप से चलाने में आर्थिक रूप से संबल होना अनिवार्य होता है. बैठक के अंत में सिसई प्रखंड के पेंशनर हाबिल कुजूर के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर महेश प्रसाद गुप्ता, गौरी प्रसाद, रामचंद्र साहू, कोरोलिना एक्का, मेझरेन मिंज, मेलानी एक्का, सोसन मिंज, लीलावती देवी, तारामणि एक्का, जितिया उरांव, प्रफुल्लित मिंज, सदाशिव नंद, क्यामुदीन अली अंसारी, सुरेंद्र खड़िया, अगस्तुस एक्का, मनोज बड़ाइक, प्रभाकर दास, भागी नाग, विश्वनाथ साहू, प्रताप सिंह तिग्गा, प्रभु दान मिंज, श्याम नंदन महतो, जगतपाल भगत, मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र सुमन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

