21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईश्वर व लोगों के साथ संबंध बेहतर बनाने का अवसर देता है राख बुध पर्व: बिशप

गुमला धर्मप्रांत की 39 पल्लियों में हुई पवित्र मिस्सा पूजा

गुमला. गुमला जिले के ख्रीस्त विश्वासियों ने बुधवार को राख बुध पर्व मनाया. गुमला धर्मप्रांत के सभी 39 पल्लियों में प्रात:कालीन मिस्सा पूजा की गयी, जिसमें ख्रीस्त विश्वासियों की भीड़ रही. राध बुध पर्व का मुख्य मिस्सा पूजा संत पात्रिक महागिरजा गुमला में की गयी, जहां मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का मिस्सा पूजा करायी. मिस्सा पूजा के बाद विश्वासियों के माथे पर राख का तिलक लगाया गया. मौके पर बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि आज हम सभी पूरी आशा के साथ चालीसा काल में प्रवेश कर रहे हैं. यह पवित्र समय हमें फिर से जागने, आलस्य की आदत से मुक्ति पाने और ईश्वर तथा लोगों के साथ अपने संबंध को बेहतर बनाने का मूल्यवान अवसर प्रदान करता है. यह समय हमें अपने अंतरात्मा से वार्तालाप करने, ईश्वर की बात सुनने और प्रलोभन को हराने का मार्ग प्रशस्त करता है. यह समय हमें आत्म अनुशासन, जीवन में पारदर्शिता व ईमानदारी का अभ्यास करने का शुभ अवसर प्रदान करता है. बिशप ने कहा कि चालीसा का पवित्र समय हमें अपने आपको त्यागने के लिए प्रेरित करता है. इससे हम दूसरों के जीवन को समृद्ध बना सके. यह पवित्र समय हमें संयम व विनम्रता से जीवन-यापन करते हुए प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के उपहार की प्रतीक्षा करने की शक्ति देता है. साथ ही चालीसा काल मानवीय जीवन की गरिमा को एक-दूसरे में पहचानने और ईश्वर के राज्य के निर्माण के लिए ईमानदारी से काम करने का एक उपयुक्त समय है. अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस उपयुक्त समय का कैसे उपयोग करें. मौके पर गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर जेफ्रेनियुस तिर्की, संत पात्रिक महागिरजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर मुनसन बिलुंग, फादर पीटर तिर्की, फादर जीतन कुजूर, फादर अगुस्टीन, फादर नवीन, फादर नीलम, फादर खुशमन, फादर अजय, फादर अरविंद, फादर पॉल, फादर रंजीत, फादर जॉर्ज, फादर पास्कल, सिस्टर मारिया स्वर्णलता कुजूर, सिस्टर एमेल्डा सोरेंग, सिस्टर निर्मला, सिस्टर हिरमीला, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर स्वाती, सिस्टर गुलाबी, सिस्टर लवली, सिस्टर एस्टेला, सिस्टर ललिता लोलेन, सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सुष्मिता सिस्टर निर्मला, सिस्टर मायगी, सिस्टर शालिनी, सिस्टर शशि किंडो, केंद्रीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, इरेनियुस मिंज, त्योफिल बिलुंग, जेराल्ड संजय बाड़ा, विनय भूषण बाड़ा, लगनू ललित तिग्गा, रोबर्ट टोप्पो, प्रेम एक्का, थियोदोर खलखो, चंदन दोमनिक मिंज, त्योफिल खलखो, नीलम प्रकाश लकड़ा, अजीत कुजूर, तिंतुस कुजूर, कैन्यूट तिग्गा, एरेनियुस मिंज, फ्रांसिस, मनोज कुजूर, सुमित तिग्गा, दामियन तोपनो, पात्रिक केरकेट्टा, महिला काथलिक सभा के अध्यक्ष फ्लोरा मिंज, सचिव जयंती तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, ग्रेगोरी तिर्की, रजनी पुष्पा तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, मंजु बेक, विवयानी लकड़ा, लीली कल्याणी मिंज आदि ख्रीस्त विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel