12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत कुमार राय व सुधीर कुमार पांडेय निर्विरोध विजयी

बार एसोसिएशन चुनाव. जांच में सही पाये गये सभी नामांकन पत्र

गुमला. बार एसोसिएशन गुमला का चुनाव ठंड में गरमाहट पैदा कर रही है. क्योंकि चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए लगे हैं. बार भवन के अलावा जहां भी कोई वोटर अधिवक्ता मिल रहे हैं, तो उम्मीदवार उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. यहां तक कि फोन से भी संपर्क कर वोटरों को खुश करने व वोट प्राप्त करने में उम्मीदवार पूरी ताकत लगाये हैं. इधर, बुधवार को मत पत्र की वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद जितने भी उम्मीदवार नॉमिनेशन किये थे. उनके नामांकन पत्रों की जांच की गयी. मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरा ओहदार व तापस कुमार लाल ने सभी नामांकन पत्रों की बारीकी से जांच की. सभी के नामांकन पत्र सही पाये गये. सह कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत कुमार राय व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर सुधीर कुमार पांडेय निर्विरोध चुनाव जीत गये हैं. क्योंकि इन दो पदों के लिए मात्र एक-एक उम्मीदवार ही मैदान में थे. इस कारण इन दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया है. तापस कुमार लाल ने कहा है कि इन दोनों निर्विरोध विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चुनाव मतगणना के बाद की जायेगी. चुनाव मैदान में उम्मीदवार : अध्यक्ष पद के लिए नंदलाल, श्रवण साहू व रवींद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के लिए अजय कुमार पपलू, विनोद कुमार शुक्ला, चंदन दोमनिक मिंज, राणा नकुल सिंह, जेनरल सचिव अमर कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश, राज नारायण नाग, कोषाध्यक्ष के लिए अजय जायसवाल व सुरेंद्र ओहदार, संयुक्त सचिव जेनरल के लिए अरुण कुमार, आदित्य कुमार, जगनाथ गिद्धवार, सदस्य के लिए अवनीत कुमार पांडे, आइ खान, कृष्ण देव सिंह, मो असलम आलम, मुंतजीर अंसारी व रामलखन दुबे के बीच टक्कर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel