गुमला. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड राज्य के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए नेमरा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और सीएम हेमंत सोरेन से मिल उनसे लंबी बात की. भूषण तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन जैसा महान नेता खोया है. शिबू सोरेन के जीवन को संघर्ष भरा बताते हुए कहा कि उनके जैसा नेता बनना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति, उनके संरक्षण और उनकी आशा का दायित्व उन्हीं के जिम्मे था. भूषण तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन को विरासत में एक मजबूत विचारधारा मिली है. वे पुत्र धर्म का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुजी झारखंड की अस्मिता के प्रतीक थे. राज्य ने एक आदर्श पुरुष व मार्गदर्शक को खो दिया है. विधायक ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन एक सच्चे आदिवासी नेता होने के साथ उनमें झारखंड प्रदेश में निवास करने वाले हर वर्ग के लोगों के उत्थान की फिक्र थी. गुरुजी के संघर्ष, सरल व्यक्तित्व और जनता के प्रति समर्पण की भावना को लोग हमेशा याद करेंगे. इस दौरान भूषण तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा झारखंड शिबू सोरेन के परिवार के साथ है. शिबू सोरेन की विरासत और उनके द्वारा किये गये कार्यों को हमेशा याद रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

