गुमला. स्टार डीपीएस स्कूल गुमला में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने दीप जला कर व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसडीपीओ यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य की गौरवपूर्ण परंपरा रही है. गुरु हमारे जीवन के शिल्पकार हैं, जो हमारे शैक्षणिक जीवन, व्यावहारिक जीवन व आध्यात्मिक जीवन को आकार देते हैं. उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि छात्र गुरु की महत्ता को समझते हुए उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ें. निदेशक संदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर उनके द्वारा बताये मार्ग पर चल कर शिक्षक धर्म का पालन करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम को प्राचार्या साजिया खातून, निदेशिका अन्नु कुमारी व विद्यालय विकास समिति के सचिव महेश प्रसाद गुप्ता ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर केदारनाथ मिश्रा, राजेंद्र पंडित, कामोद झा को भी सम्मानित किया गया. संचालन विद्यालय की छात्रा खुशनुमा शकील व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक तमजीद मियां ने किया. मौके पर संरक्षक बदरी कुमार गुलशन, अध्यक्ष पदम साबू, निदेशक संदीप कुमार प्रसाद, निदेशिका अन्नु कुमारी, धमेंद्र गुप्ता, रूपेश बड़ाइक, शिवम जायसवाल, नवल साबू, पवन अग्रवाल, प्राचार्या साजिया खातून, उप प्राचार्य विनय सतपति, उप प्राचार्या पूनम गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

