गुमला. मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर ने कहा है कि गुमला शहर में पांच सितंबर को ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. पांच सितंबर की सुबह आठ बजे गौसिया मोती मस्जिद बाजारटांड़ से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलेगा. यह जुलूस इस्लामपुर, बाबर गली, थाना रोड, टावर चौक, सिसई रोड, पेट्रोल पंप होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरेगा और वापसी में जामा मस्जिद पहुंचेगा, जहां सलातो-सलाम के बाद इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि अंजुमन इस्लामिया गुमला की ओर से इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. अब यह प्रशासन का दायित्व है कि वह कानून-व्यवस्था और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक कदम उठायें. खासकर शराब दुकानों को बंद रखने से इस दिन का महत्व और बढ़ेगा और भाईचारे का संदेश मजबूत होगा. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये, ताकि जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. साथ ही आम जनता से भी अपील की हा कि वे आपसी सद्भाव बनाये रखें और पैगंबर-ए-इस्लाम की शिक्षाओं पर अमल करते हुए अमन का पैगाम फैलायें.
जेएलकेएम की बैठक कल
गुमला. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा गुमला जिला कमेटी की बैठक छह सितंबर को उरांव छात्रावास लोहरदगा रोड गुमला में दिन के 11 बजे से रखी गयी है. मनोज चीक बड़ाइक ने बताया कि पूर्व में यह बैठक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रखी गयी थी, परंतु बारिश को देखते हुए उरांव छात्रावास में बैठक करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

