35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: पेड़ की खोह में छिपाकर रखे नक्सलियों के हथियार और गोला-बारूद गुमला पुलिस ने किया बरामद

गुमला पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर गुटवा-जोकारी जंगल से नक्सलियों के छिपाकर रखे गये हथियार और गोला-बारूद को बरामद किया. पेड़ की खोह में हथियार और गोला-बारूद को छुपा कर रखा था. इस मामले में पुलिस ने गुमला और लातेहार जिला के सात नामजद सहित 20-25 अन्य नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Jharkhand Crime News: गुमला पुलिस ने भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. हथियार और गोला-बारूद को एक पेड़ की खोह में छिपाकर रखा गया था. हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के बाद गुमला और लातेहार जिले के सात नामजद सहित 20-25 अन्य माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में मिली सफलता

इस संबंध में एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुटवा-जोकारी के आसपास के जंगल में माओवादी दस्ता द्वारा हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में एएसपी मनीष कुमार, सीआरपीएफ 218 बटालियन के 2-1/सी जीत सिंह नेगी, सहायक कमांडेंट संदीप जाखड़, घाघरा थाना के पुअनि आदित्य कुमार चौधरी, सीआरपीएफ जवान जीडी राजू कुमार सिंह एवं जीडी रौनक कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को शामिल किया गया. टीम ने छापामारी अभियान के दौरान चिह्नित स्थानों में पहुंचकर सतर्कता एवं गहनता से खोजबीन की. खोजबीन के दौरान एक पेड़ की खोह में काले रंग की प्लास्टिक में छिपाया हुआ हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि सभी हथियार और सामानों को जब्त कर लिया गया है. भाकपा माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

बरामद हथियार और सामान

एसपी ने बताया कि बरामद हथियार में एसएलआर रायफल एक पीस, 7.62एमएम का 16 कारतूस, 0.303 इंच रायफल का 25 कारतूस, ओके 85 लिखा हुआ एक अन्य कारतूस, SLR रायफल का खाली मैगजीन एक पीस, 12 बोर का दो कारतूस, लगभग चार मीटर नीले रंग का सेफ्टी, नन इलेक्ट्रिक संख्या-27 डेटोनेटर चार पीस, पाउच कैमोफलाइज कपड़े का एक सेट, वायरलेस सेट (मैनपैक) एक पीस, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) कोयल शंख जोनल कमेटी का लिखा हुआ सात पीस लेटर पैड, काले रंग का प्लास्टिक जिसमें सभी हथियार और सामान को लपेटा गया था तथा लाल रंग की प्लास्टिक की रस्सी है.

Also Read: JMM नेता पंकज मिश्रा 6 दिनों के ED रिमांड पर, स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के बाद भेजा गया होटवार जेल

इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

एसपी ने बताया कि मामले में गुमला थाना क्षेत्र निवासी भाकपा माओवादी के कमांडर रंथु उरांव उर्फ गुरुचरण, लजीम अंसारी, करंज थाना क्षेत्र निवासी खुदी मुंडा, घाघरा थाना क्षेत्र निवासी राजेश उरांव, लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र निवासी रविंद्र गंझू उर्फ कमलेश उर्फ सुरेंद्र गंझू, मुनेश्वर गंझू उर्फ मुंशीजी, हेरहंज थाना क्षेत्र निवासी सुजीत जी उर्फ छोटू खेरवार उर्फ बिरजू सिंह उर्फ छोटू जी सहित 20-25 अन्य उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

नक्सली आत्मसमर्पण करें : एसपी

एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग रही है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मंशा के साथ माओवादियों द्वारा गुटवा-जोकारी के आसपास के जंगल में हथियार और गोला-बारूद छिपाकर रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. कुछ दिन पहले ही कुरूमगढ़ जंगल से भी हथियार बरामद किया गया है. रंथु उरांव, खुदी मुंडा और लाजीम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. एसपी ने नक्सलियों से अपील किया कि वे गोली का शिकार होने से अच्छा है कि आत्मसमर्पण करें. आत्मसमर्पण नीति नक्सलियों के हित में है.


रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें