9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JMM नेता पंकज मिश्रा 6 दिनों के ED रिमांड पर, स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के बाद भेजा गया होटवार जेल

PMLA की स्पेशल कोर्ट ने JMM नेता पंकज मिश्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस दौरान ईडी की मांग पर छह दिनों के लिए पंकज मिश्रा को रिमांड पर दिया है. ईडी ने आरोपी पंकज मिश्रा पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

Jharkhand News: मनी लॉन्ड्रिंग समेत पत्थर खनन से जुड़े मामले के आरोप में गिरफ्तार JMM नेता पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने छह दिनों के रिमांड पर लिया है. PMLA के विशेष न्यायाधीश ने पंकज मिश्रा को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. साथ ही ईडी के आवेदन पर सुनवाई के बाद उसे छह दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया. न्यायिक कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया. बीमार होने की वजह से उसे जेल अस्पताल में रखा गया है. ईडी द्वारा गुरुवार (21 जुलाई) से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किये जाने की संभावना है. उसे 26 जुलाई को कोर्ट में फिर पेश किया जाएगा.

ईडी ने कोर्ट को बताया, आरोपी जांच में नहीं कर रहा सहयोग

बता दें कि ईडी ने जेएमएम पंकज मिश्रा को दोपहर 3:54 बजे PMLA के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश किया गया. ईडी की ओर से कोर्ट को इस बात की जानकारी दी गयी कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. अवैध खनन के सहारे अर्जित रुपयों को जायज करार देने के लिए अपनाए हथकंडों की जानकारियां आरोपी के पास है, वह खुद इस मामले में शामिल है.

छापामारी के दौरान 11 करोड़ रुपये जब्त

छापामारी के दौरान अारोपी और उसके सहयोगियों के ठिकाने से पांच करोड़ रुपये जब्त किये गये थे. इसके अलावा छापामारी के दौरान मिले 37 बैंक खातों में जमा 11 करोड़ रुपये जब्त किया गया था. इस राशि के श्रोतों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां आरोपी के पास है.अवैध खनन से अर्जित धन में और कौन-कौन से लोग हिस्सेदार हैं. इस सिलसिले में आरोपी से और पूछताछ की जरूरत है.

Also Read: ED ने JMM नेता पंकज मिश्रा को किया गिरफ्तार, 8 जुलाई को छापेमारी के बाद हाजिर होने का मिला था निर्देश

ईडी ने 14 दिनों का मांगा था रिमांड

ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपी को 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध किया. आरोपी की ओर से कोर्ट को उसके बीमारी का हवाला देते हुए उसे रिमांड पर नहीं देने और इलाज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा- निर्देश देने का अनुराेध किया गया. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने पर आरोपी को छह दिनों के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया.

शाम 5:15 बजे कोर्ट की हुई थी पूरी कार्रवाई

JMM नेता पंकज मिश्रा को कोर्ट में पेश करने की सूचना के मद्देनजर कोर्ट परिसर लोगों की काफी भीड़ थी. इस दौरान मीडिया के लोग भी जमा थे. कार से उतारने के साथ ही मीडिया के लोग उसे घेर लिये और उससे कुछ जानकारी लेने चाह रहे थे, लेकिन ईडी के अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों ने सीधे उसे घेर कर कोर्ट रूम पहुंचा दिया. शाम 5:15 बजे काेर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे ईडी के अधिकारियों 5:45 बजे जेल पहुंचा दिया. बीमार होने के बाद उसे जेल अस्पताल में रखा गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel