गुमला : गुमला जिले के पालकोट प्रखंड के बरडीह और देवगांव चापाटोली गांव में हाथी ने दो लोगों को पटककर मार डाला, जबकि तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. मृतकों में देवगांव चापाटोली निवासी ख्रीस्टोफर एक्का (60) और तेतरटोली निवासी हेमावती देवी (40) शामिल है, जबकि घायलों में बारडीह निवासी इमिल बा (55), उसकी पत्नी क्लारा बा (45) और देवगांव चापाटोली निवासी अजय मिंज (40) शामिल हैं.
महुआ चुन रहे दंपती पर हाथी ने किया हमला
खूंटी जिले से आया हाथी सबसे पहले गुमला जिले तपकरा पंचायत के बरडीह गांव में घुसा. जहां हाथी ने महुआ चुन रहे इमिल बा और उसकी पत्नी क्लारा बा पर हमला कर दिया. हाथी ने क्लारा बा को अपनी सूड़ में लपेट कर हवा में उछालते हुए जमीन में पटक दिया. जिससे क्लारा बा बुरी तरह घायल हो गयी. इधर इमिल बा भागने के दौरान गड्ढे में गिर गया. दोनों घायलों को परिजन बसिया रेफरल अस्पताल ले गये. जहां से उन्हें सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया.
हाथी के हमले से बुजुर्ग का फट गया पेट
बरडीह गांव से निकलकर जंगली हाथी पड़ोस के गांव देवगांव चापाटोली आ पहुंचा. हाथी ने शौच के लिए खेत गए अजय मिंज (40) को उठाकर पटक दिया. चापाटोली गांव से निकलते वक्त हाथी ने मवेशियों को पुआल देने गए ख्रीस्तोफर एक्का (60) को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ख्रीस्तोफर को हाथी ने अपनी सूड़ में उठाकर जोर से पटक दिया. जिससे ख्रीस्तोफर का पेट फट गया. ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से ख्रीस्तोफर को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही ख्रीस्तोफर की मौत हो गयी. जंगली हाथी इतने में भी नहीं रुका. डहूपानी पंचायत के तेतरटोली गांव की महिला को हाथी ने रौंदकर मौत के घाट उतार दिया है.
वनपाल ने घायलों को दी सहायता राशि
पालकोट वनपाल कृष्णा महतो ने मामले की जानकारी होने पर अपने सहयोगी वन कर्मियों से सभी घायलों को इलाज के लिए पांच-पांच हजार रुपये अस्पताल भिजवाया हैं. वनरक्षी संदीप कुमार ने बताया कि अभी हाथी डहुपानी गांव के जंगल की ओर चला गया है. इधर, वन विभाग के लोग हाथी के पीछे-पीछे छिपकर चल रहे हैं. ताकि हाथी को सुरक्षित उसके ठिकाने तक पहुंचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों के DA सहित बिहार के कई प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी
Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
Video: खूंटी के रीमिक्स फॉल में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से दो सगे भाइयों की मौत