रायडीह. रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र ने मामले में संज्ञान लेते हुए डीएलएसए सचिव रामकुमार लाल गुप्ता को मामले की जांच करने को कहा है. सचिव श्री गुप्ता ने पीएलवी आमिर अंसारी को पीड़िता के घर भेज कर वहां की स्थिति की जानकारी देने के लिए कहा. इस पर पीएलवी आमिर अंसारी पीड़िता का घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिले. साथ ही उनकी स्थिति की जानकारी लेकर सचिव को मामले से अवगत कराया. उसने बताया कि पीड़िता का अस्पताल में सभी तरह के आवश्यक जांच व इलाज प्रशासन द्वारा कराया जा चुका है. सचिव ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इस क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा पीड़िता के लिए एक पैनल अधिवक्ता नियुक्त कर दिया गया है. पीड़िता के पुनर्स्थापन के लिए डीएलएसए से उचित मुआवजा भी देने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से वे सभी योजनाएं जिसका वह हकदार होगीा, उसे दिलाने का प्रयास किया जायेगा. बता दें कि शादी समारोह से अगवा कर जंगल में ले जाकर लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है