15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार जागरूकता रथ को किया गया रवाना

चार जागरूकता रथ को किया गया रवाना

गुमला. झारखंड राज्य स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर मंगलवार को गुमला में जिला प्रशासन गुमला ने चार जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथों का संचालन जिला जनसंपर्क विभाग गुमला द्वारा किया जा रहा है. जागरूकता रथ में ऑडियो-विजुअल माध्यम, जनसंपर्क सामग्री, नारे व गीतों के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं व राज्य के इतिहास का प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि आमजन तक सरल भाषा में सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके. डीसी प्रेरणा दीक्षित व एसपी हरीश बिन जमां ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रथों को रवाना किया. डीसी प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर यह जागरूकता रथ जिले के हर प्रखंड में सरकार की योजनाओं के संदेश को लेकर निकले हैं. ये रथ झारखंड सरकार की प्रमुख योजनाओं, गौरवशाली इतिहास व वीर गाथाओं से नागरिकों को परिचित करायेंगे. मौके पर डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, प्रभारी डीपीआरओ ललन कुमार रजक, डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, डीएसडब्ल्यूओ आरती कुमारी आदि मौजूद थे.

अगहन जतरा पूर्वजों की देन : विधायक

भरनो. प्रखंड के कुम्हरो गांव स्थित दुरमी टंगरा में अगहन जतरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो व विशिष्ट अतिथि नगड़ी प्रमुख मदुवा कच्छप, प्रमुख पारसनाथ उरांव, थानेदार कंचन प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा कि अगहन जतरा हमारे पूर्वजों की देन है. यह हमारी परंपरा, कला व संस्कृति की झलक पेश करता है. प्रमुख मदुवा कच्छप ने कहा कि हम सभी को मिल कर अपनी भाषा, संस्कृति व रीति-रिवाज को बचाना है. जतरा में लोग मिल-जुल कर खुशियां मनाते हैं. जतरा में लोगों के मनोरंजन के लिए नागपुरी आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत किये. मौके पर समिति के अध्यक्ष जयराम उरांव, सचिव शनि उरांव, दिलीप उरांव, जयदीप उरांव, आशीषनाथ शाहदेव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel