प्रतिनिधि, चैनपुर प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आयी गर्भवती महिलाओं से 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा अवैध रूप से पैसे लिये जाने व प्रसव के उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मिठाई के नाम पर धन उगाही के मामले को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने गंभीरता से लिया है. उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच का निर्देश दिये. जांच के उपरांत दोषी पाये गये 108 एंबुलेंस के चालक को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. साथ ही चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी है. वहीं प्रसव वार्ड में कार्यरत संबंधित नर्स को कारण बताओ नोटिस (शो कॉज) जारी कर निलंबन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उपायुक्त ने कहा है कि जनसेवा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन गुमला को निर्देश दिया गया है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करें तथा इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए नियमित निगरानी तंत्र को सशक्त किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

