23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान नयी तकनीकों को अपनायें : शिल्पी तिर्की

चैनपुर प्रखंड के बरवे मैदान में अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला सह कार्यशाला शुरू

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के बरवे मैदान में गुरुवार को दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय कृषि मेला सह कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसका शुभारंभ किया. मौके पर मंत्री ने किसानों को कृषि उत्पादों को वाणिज्यिक रूप से उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि किसानों को अधिक मुनाफा कमाने के लिए कृषि उत्पादों को वाणिज्यिक रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत है. उन्होंने किसानों से नयी तकनीकों को अपनाने की अपील की. किसी भी क्षेत्र का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक तकनीकी जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचती हैं. मंत्री ने कहा कि कृषि मेला पहले जिला स्तरीय होता था. मगर अब इस प्रकार की जगह पर कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा, जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से किसान गुणवत्ता पूर्ण खेती कर अधिक मुनाफा कमा पायेंगे. कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीकी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से किसानों को उन्नत कृषि उपकरणों, नवीनतम शोध व सरकारी योजनाओं के बारे में जानने का मंच मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में किसानों को अपनी समस्याओं व जरूरतों के बारे में चर्चा करने का अवसर मिलेगा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि इस कृषि मेले में किसानों को उन्नत कृषि उपकरणों के बारे में जानकारी दी जा रही है. कहा कि सभी किसान तकनीकी कृषि की जानकारी रखें, जिससे कृषि उत्पादन में लाभ मिलेगा. आज के युग में तकनीकी जानकारी रखना जरूरी हो गया है. इससे आप बेहतर तरीके से खेती कर सकते हैं. मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉलों के माध्यम से किसानों को नयी तकनीकों व जानकारियों से अवगत कराया गया. मेले के आयोजन से किसानों को अपनी आय बढ़ाने व कृषि को और अधिक लाभदायक बनाने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर डीएफओ बेलाल अहमद, डीडीसी दिलेश्वर महतो, डीएसपी ललित मीणा, शशिभूषण अग्रवाल, संयुक्त डायरेक्टर सावन कुमार, उप निदेशक, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रमुख ओलिभा कांता कुजुर, राजनील तिग्गा, रघुनंदन प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel