गुमला. गुमला में साइबर ठगी के शिकार किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह मामला गुमला प्रखंड के अरमई नेवाटोली गांव की है. अरमई नेवाटोली के किसान मोरहा उरांव (55) ने सोमवार की देर रात अपने घर के पीछे स्थित आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. मोरहा उरांव ने राइस मील में 68 हजार रुपये का धान बेचा था. राइस मील के संचालक ने किसान को खाते में पैसा भेजा. लेकिन राइस मील द्वारा पैसा भेजते उक्त पैसा साइबर ठगों ने किसान के खाते से निकासी कर ली. जब किसान को पता चला कि उसकी साल भर की मेहनत का पैसा खाता से गायब हो गया, तो वह सदमा सह नहीं सका और आत्महत्या कर ली. मोरहा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. इधर, मृतक के भाई जगना उरांव ने बताया कि जब शव को पेड़ से उतारा गया, तो मृतक के पॉकेट से एक पर्चा मिला. इसमें लिखा है कि साइबर ठगी का शिकार, भाई जगना, प्यारी झिमी मुझे माफ करना. मोबाइल के मैसेज देखोगी, तो तुम लोग समझ जाओगी. जगना ने बताया कि सुसाइड नोट लिखने के बाद मोरहा उरांव ने आत्महत्या की है. इस संबंध में एएसआइ अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की हर बिंदु पर बारीकी से छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

