सिसई. प्रखंड मुख्यालय स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी थाना रोड में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. हमारी संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास तथा संस्कृति व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों ने राधा-कृष्ण, राम दरबार, भारतीय सभ्यता, स्वतंत्रता सेनानी, डॉक्टर, इंजीनियर, विभिन्न सब्जियां, फल व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित वेश-भूषा में भाग लिया और नाटक प्रस्तुत किया. आकर्षक वेशभूषा व प्रभावी संवादों के माध्यम से बच्चों ने अपने किरदारों का जीवंत प्रदर्शन कर तालियां बटोरी. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली ने वेशभूषा की मौलिकता, प्रस्तुति व आत्मविश्वास के आधार पर विजेताओं का चयन किया. चयनित विजेताओं को प्राचार्य डॉक्टर नितेश रंजन भास्कर ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया. प्राचार्य ने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों की कल्पना शक्ति को नयी उड़ान देती है और उन्हें मंच पर आने का आत्मविश्वास प्रदान करती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका आकाशी ताम्रकार, आभा सिंह, शीतल कुमारी, कुमारी पिंकी व खुशी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी