गुमला. स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नगर भवन में शनिवार को नियोजित परिवार (आदर्श दंपती) सम्मेलन सह सम्मान समारोह हुआ. जिसमें आदर्श दंपती, एएनएम व सहिया को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने कहा कि मैं उन सभी कर्मियों व आदर्श दंपती को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है. आपकी मेहनत को समर्पण के कारण ही हमारे समाज में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक बढ़ी है. लोगों को इसके महत्व के बारे में पता चला है. सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य व कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है. बल्कि यह हमारे समाज व देश के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है. जब हम परिवार नियोजन के बारे में बात करते हैं, तो हम न केवल गर्भनिरोधक उपायों के बारे में बात करते हैं. बल्कि हम स्वास्थ्य, शिक्षा व आर्थिक स्थिरता के बारे में भी बात करते हैं. सीएस ने कहा कि समारोह में हम उन आदर्श दंपती को सम्मानित कर रहे हैं. जिन्होंने परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. यह दंपती केवल अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है. कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान) डॉ मोनिका, डीपीएम जया रेशमा खाखा, सहिया कविता कुमारी, एएनएम कुसमिता हुरहुरिया, परिवार नियोजन काउंसलर वंदना केरकेट्टा आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सभी आदर्श दंपती और अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी कर्मियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर डीपीएम जया रेशमा खाखा, अभिनित आनंद, प्रमोद साहू, आरती श्रीवास्तव, अरुणा देवी, फूलन देवी, मनोज उरांव, संगीता खलखो, मंजूला मिंज, लक्ष्मण गोप, संतोष देवी, पुष्पा देवी, नूरे आफसा, हीरामती देवी, प्रकाश सिंह, राजीव कुमार सहित एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी, सहिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

