14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत

सिसई में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सिसई.

सिसई प्रखंड में रफ्तार का कहर देखने को मिला. रफ्तार ने रविवार को फिर एक युवक की जान ले ली. युवक की पहचान सिसई थाना के रेड़वा गांव निवासी अनिल साहू के इंजीनियर पुत्र शिवम कुमार साहू (22) के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त स्विफ्ट कार व एक बाइक जब्त की है. वाहनों की हालत ऐसी थी कि उसे क्रेन व हाइवा की मदद से पुलिस को थाना ले जाना पड़ा. इधर, पुलिस ने अस्पताल में पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. शिवम के इस आकस्मिक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना रविवार की दोपहर को नेशनल हाइवे बाइपास में बिरकेरा मोड़ के पास घटी है. जानकारी के अनुसार शिवम साहू अपनी बाइक (जेएच-07के-4731) से सिसई की ओर से आ रहा था. बिरकेरा मोड़ के पास वह बाइक को डिवाइडर पर चढ़ा कर रेड़वा की ओर मोड़ने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही (जेएच-01एटी-5920) स्विफ्ट कार के चालक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. कार की टक्कर से शिवम घायल हो गया. घटना के बाद कार में सवार सभी लोग कार छोड़ कर फरार हो गये. दुर्घटना की जानकारी मिलते लोग मौके पर पहुंच कर शिवम को सिसई रेफरल अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते परिजन घटनास्थल पहुंचे. शिवम की मौत की खबर मिलते वे आक्रोशित हो उठे और दोषी पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों की मदद से नेशनल हाइवे जाम करने की बात कहने लगे. किंतु थानेदार संदीप कुमार सिंह व इंस्पेक्टर विनय कुमार क सूझबूझ से सड़क जाम नहीं किया गया. मृतक के चचेरे भाई लोकेश साहू ने बताया कि शिवम हजारीबाग से इंजीनियरिंग कर टाटा में इंजीनियरिंग इंटरशिप कर रहा था. शनिवार की शाम को वह टाटा से घर आया था. शिवम का परिवार गरीब है. मेहनत मजदूरी कर बेटे को काबिल बनाया था. शिवम से परिजनों को काफी उम्मीद थी, पर इस हादसे ने उनका सब कुछ छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel