गुमला. गुमला नप के प्रशासक मनीष कुमार व सीओ हरीश कुमार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर परिषद के इस तेवर के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गयी. कई दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटाया. कई दुकानदारों पर ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाया गया. वहीं कुछ लोगों ने भवन निर्माण के लिए बालू, ईंट, चिप्स व डस्ट सड़क पर फेंक दिया था. प्रशासन ने ऐसे लोगों को भी चेताया है. उनलोगों से जुर्माना वसूला गया. प्रशासक मनीष कुमार ने बताया कि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में शहर में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के पालकोट रोड, थाना रोड, लोहरदगा रोड, मेन रोड व सिसई रोड में यह अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान वैसे सभी दुकान व फुटपाथ दुकान जिन्होंने अपने सामान या दुकान की सीमा को अपने क्षेत्र से बाहर रखा था. उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही जेसीबी से अतिक्रमण को तोड़ा गया. दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वालों व डस्टबिन नहीं रखने वालों से भी जुर्माना वसूला गया. अभियान के क्रम में शहर में कई स्थलों पर कंस्ट्रक्शन व डिमोलिशन वेस्ट पाया गया. इस पर सख्त रुख अपनाते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया तथा उन पर नोटिस किया गया. अभियान में कुल 8200 का ऑन स्पॉट आर्थिक दंड वसूला गया. साथ ही 80 पैकेट प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास जब्त किया गया. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखें. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

