18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में अकेले निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : जिलाध्यक्ष

गुमला में निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, नगर व वार्ड अध्यक्षों की घोषणा

गुमला. आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर गुमला जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. शनिवार को सांसद प्रतिनिधि के आवासीय कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नगर व वार्ड स्तर पर संगठन को सुदृढ़ करने तथा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह गुमला नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, आशिक अंसारी, रोहित कुमार विक्की, अकील रहमान, मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति साझा करते हुए नगर व वार्ड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पूरी मजबूती के साथ नगर निकाय चुनाव में उतरने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुमोदन के बाद गुमला नगर कांग्रेस कमेटी का नेतृत्व जय कुमार सिंह को सौंपा गया है. जय कुमार सिंह एक सक्रिय, कर्मठ और जनता से जुड़े हुए नेता हैं. उनसे उम्मीद है कि वे कांग्रेस को नगर स्तर पर नयी ऊर्जा देंगे. साथ ही वार्ड स्तर पर भी कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए 22 वार्डों के अध्यक्षों की घोषणा की. इनमें वार्ड एक से तुरतन टोपनो, वार्ड दो से सुरेंद्र तिग्गा, वार्ड तीन से प्रवीण टोप्पो, वार्ड चार से गणेश राम, वार्ड पांच से मो शादाब अंसारी, वार्ड छह से सुषमा कुजूर, वार्ड सात से डेविड केरकेट्टा, वार्ड आठ से चांद मंजर, वार्ड नौ से शमशाद अंसारी, वार्ड 10 से मो पप्पू, वार्ड 11 से तरनिका कच्छप, वार्ड 12 से सुनील उरांव, वार्ड 13 से संगियस तिर्की, वार्ड 14 से मो अख्तर बबलू, वार्ड 15 से अभिषेक कुमार, वार्ड 16 से आशीष गोप, वार्ड 17 से विमल टोप्पो, वार्ड 18 से सुनील महतो, वार्ड 19 से प्रकाश सिंह, वार्ड 20 से सूर्या सिंह, वार्ड 21 से पंचम बिलुंग और वार्ड 22 से अभिषेक सोरेंग को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. राजनील तिग्गा ने कहा कि हम संगठन को बूथ व वार्ड स्तर तक मजबूत करेंगे. कांग्रेस किसी समझौते या गठबंधन के सहारे नहीं, बल्कि अपने बलबूते निकाय चुनाव लड़ेगी. सभी वार्ड अध्यक्ष 12 नवंबर तक अपने क्षेत्र में बैठक कर पार्टी के प्रति जनता का विश्वास जगाने का काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel