10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में डिस्पैच सेंटर पहुंचा मतदान कर्मी, पदाधिकारी ने दिया ये निर्देश

Gumla News : गुमला में एक मतदान कर्मी शराब के नशे में डिस्पैच सेंटर पहुंचा था. इसके बाद उप विकास आयुक्त ने मतदान कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Gumla News, जगरनाथ पासवान : गुमला के बिशुनपुर अंतर्गत बोहरा मतदान केंद्र में एक मतदान कर्मी के नशे में पहुंचने का मामला सामने आया है. उसपर डिस्पैच सेंटर पर अनियमितता बरतने का आरोप भी लगा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने मतदान कर्मी पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया मामला

बिशुनपुर के बोहरा मतदान केंद्र संख्या 105 के लिए पोलिंग ऑफिसर के रूप में नामित विजय टोपनो पर डिस्पैच सेंटर पर अनियमितता बरतने तथा शराब के नशे में आने का आरोप लगा है. इसके बाद उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने निर्देश दिया है कि विजय टोपनो पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. वहीं जिला प्रशासन इस कार्रवाई से यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता न हो और मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से खत्म हो सके.

जिला प्रशासन ने अधिकारियों और मतदान कर्मियों से की ये अपील

जिला प्रशासन ने वोटिंग के काम में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें. बता दें, पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को होने वाले हैं. इसे लेकर मतदान कर्मी आज से मतदान स्थल रवाना होने शुरू हो गए हैं.

Also Read: IT Raid: हेमंत सोरेन के पीएस सुनील श्रीवास्तव और कारोबारियों के ठिकानों से 50 लाख मिले, 150 बैंक खाते फ्रीज

Also Read: Jharkhand Election 2024: वोटिंग के दौरान सभी विभाग अलर्ट, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की बूथों पर तैनाती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें