8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों को खोजने के लिए लगाये गये दो बेल्जियन मालिनोइस खोजी कुत्ते मर्फी व माया

तेलंगाना टनल हादसा. घटना के 14 दिनों बाद भी दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर व चार मजदूरों का नहीं मिला सुराग

गुमला. तेलंगाना टनल हादसा हुए 14 दिन बीत गये, परंतु अब तक सुरंग में फंसे दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर व गुमला के चार मजदूरों का सुराग नहीं मिला है. जबकि सुरंग में फंसे इन आठ कर्मियों को खोजने के लिए केंद्र व तेलंगाना सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है. यहां तक कि कई विदेशी कंपनियों की भी मदद ली जा रही है. अब सुरंग में फंसे इन लोगों को खोजने के लिए बेल्जियन मालिनोइस के दो खोजी कुत्ते मर्फी व माया को लगाया गया है. गुमला प्रशासन के अनुसार ढह गयी श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (एसएलबीसी) सुरंग में बचाव अभियान सात मार्च को तेज हो गया. क्योंकि रोबोट विशेषज्ञ, आइआइटी मद्रास के एक प्रोफेसर और शव खोजी कुत्ते आठ फंसे हुए श्रमिकों की खोज में शामिल हो गये हैं.

सुरंग का किया जा रहा है वैज्ञानिक सर्वेक्षण

गुमला सूचना विभाग की एलीना दास ने बताया कि हैदराबाद के एएनवीआइ रोबोटिक्स की एक टीम ने आइआइटी मद्रास के प्रोफेसर के साथ सुरंग की संरचनात्मक अखंडता का आकलन करने और सुरक्षित रास्ते खोजने के लिए उन्नत उपकरण तैनात किये. इस बीच लापता श्रमिकों के संकेतों की खोज के लिए दो बेल्जियन मालिनोइस शव खोजी कुत्तों मर्फी व माया को तैनात किया गया है. यह अभियान जो अब अपने 14वें दिन में है. वरिष्ठ अधिकारियों के समन्वय में जारी है. इसमें बचाव प्रयासों को बढ़ाने के लिए रसद सहायता भी शामिल हैं. एनसीएस, एमओइएस ने जलप्रवाह व टनल ढहने के कारणों का आकलन करने और तेलंगाना सरकार के अनुरोध और समर्थन पर समाधान प्रदान करने के लिए नवीनतम भूकंपीय तकनीक का उपयोग करके एसएलबीसी सुरंग में वैज्ञानिक सर्वेक्षण में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel