19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समन्वय बना शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करें : डीडीसी

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

गुमला. उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, निर्माण कार्यों व जनकल्याण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 106 आयुष्मान मंदिरों तक पहुंच मार्ग दुरुस्त नहीं है. इस महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी और संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया कि सभी स्थलों का सर्वेक्षण कर पहुंच मार्ग निर्माण की सूची तैयार करें तथा निर्माण के लिए आवश्यक एस्टीमेट बना कर प्रस्तुत करें. साथ ही आयुष्मान कार्ड व सिकल सेल अभियान की समीक्षा करते हुए सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया गया कि समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करें. सिकल सेल अभियान में जिले ने 98 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है, शेष नागरिकों को लाभान्वित कर अभियान को पूर्णता की ओर ले जाने के लिए निर्देशित किया गया. कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं, धुमकुड़िया भवन, सरना-मसना स्थल, छात्रवृत्ति योजनाएं व ग्रामीण कल्याण अस्पताल नागफेनी की मरम्मत कार्यों की समीक्षा की गयी. धुमकुड़िया भवन के लिए सभी सीओ को उपयुक्त भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लाभुकों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने व छात्रवृत्ति योजना के तहत एमपीसीआइ मैपिंग में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. उपविकास आयुक्त ने बैंकों को यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं एमआइ योजना अंतर्गत लंबित आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की स्थिति समीक्षा में निर्माण कार्य में देरी के कारणों पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कार्यों को समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाये. साथ ही सभी सीओ व बीडीओ को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में गति लाने का निर्देश दिया गया. अंचल स्तरीय योजनाओं की समीक्षा उपविकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अंचल कार्यालयों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित, पारदर्शी व प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जाये, ताकि नागरिकों को समयबद्ध सरकारी सेवाएं उपलब्ध हो सके. बैठक में बिजली विभाग, पीएचइडी, कृषि विभाग, उद्यान, भूमि संरक्षण आदि अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये गये. बैठक में एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सिविल सर्जन डॉक्टर शंभु चौधरी समेत चैनपुर व बसिया एसडीओ, एलआरडीसी गुमला व बसिया समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel