गुमला. युवाओं में नशाखोरी और ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत पर स्वामी विवेकानंद युवा क्लब ने चिंता जताते हुए उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित से ठोस कार्रवाई करने की अपील की है. युवा क्लब के लोगों ने कहा है कि जिले के युवाओं में शराब, गांजा, तंबाकू समेत अन्य मादक पदार्थों का सेवन बढ़ रहा है. इससे उनका स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है. यह प्रवृत्ति सामाजिक अपराधों को बढ़ावा दे रही है. मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से बच्चे व किशोर पैसे कमाने की चाह में ऑनलाइन गेम्स में लिप्त होते जा रहे हैं. इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य व शिक्षा दोनों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. क्लब ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि इन विषयों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार कर आवश्यक पहल की जाये. अध्यक्ष दीपक कुमार साहू ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को नशे और ऑनलाइन गेमिंग जैसी लत से बचाना है. उपायुक्त ने कहा है कि युवाओं के कल्याण और उनके सुरक्षित भविष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण विषय है. स्वामी विवेकानंद युवा क्लब द्वारा उठाया गया मुद्दा सराहनीय है. जिला प्रशासन इन समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है और हम युवाओं को सही दिशा देने की हरसंभव प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है