11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशिविमं लरंगो स्कूल की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श

सिसई प्रखंड के लरंगो गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने बैठक की

10 गुम 1 में स्कूल प्रतिनिधि, सिसई सिसई प्रखंड के लरंगो गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने बैठक की. बैठक में स्कूल की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. उदय कुशवाहा ने कहा है कि इन दिनों सशिवि मंदिर स्कूल सुर्खियों में है. कारण, स्कूल परिसर के चारों ओर झाड़ियां व बड़े बड़े घास फूस उग आये हैं. जिसकी साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. वहीं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को हमेशा जहरीले सांप व बिच्छू के काटने का खतरा बढ़ गया है. दो वर्ष पूर्व श्री हरि वनवासी विकास समिति झारखंड फंड द्वारा 50 लाख रुपये की राशि से निर्माण किये गये भवन जर्जर हो रहा है. भवन की दीवारों पर दरारें पड़ने लगी है. जबकि भवनों का निर्माण स्वयं प्रधानाचार्य ने कराया था. विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्यों का कहना है कि भवन निर्माण से पहले समिति की कोई बैठक नहीं हुई है और न ही किसी तरह का सूचना दी गयी है. भवन निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. घटिया रॉ मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जिसके कारण इतने कम समय में दीवारों पर दरारें पड़ने लगी है. वहीं विद्यालय के मेन गेट के सामने पानी जमा होने के कारण कीचड़ भर गया है. जिससे आने जाने में बच्चों को परेशानी उठाना पड़ रहा है. विद्यालय परिसर में झाड़ियों की वजह से स्कूली बच्चों को सांप बिच्छू के काटने का खतरा बना हुआ है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं है. कुछ दिन पूर्व ही सूर्यांशु साहू का गिरकर हाथ टूट गया था. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में कभी भी अभिभावकों की बैठक नहीं बुलायी गयी. जिस कारण विद्यालय और अभिभावकों में समन्वय स्थापित नहीं हो सका और तो और विद्यालय की समस्याओं को लेकर कभी समिति की बैठकें नहीं करायी जाती है. जबकि विद्यालय की देखभाल के लिए ही विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. प्रबंधन समिति में अपने ही परिवार के सदस्यों को शामिल किया गया है. करीब एक महीने पहले विद्यालय में सरकारी फंड से लगे जलमीनार का सौर ऊर्जा प्लेट की चोरी हो गयी, पर केस दर्ज नहीं किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष जस्सी मुंडा, संरक्षक बलकू साहू, अभिभावक प्रतिनिधि सुरेंद्र साहू, सदस्य जयराम उरांव, संतोष साहू, विष्णु साहू, रवि उरांव, मनोज उरांव, लकी साहू, रिंकी देवी, विमला देवी, मधु देवी, शिवलाल साहू, सुदामा साहू सहित कई सारे ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel