गुमला. शहर के माप-तौल विभाग का कार्यालय नहीं खुलता है. यहां अक्सर ताला लटका रहता है. मंगलवार को जब व्यापारी रिन्यूअल के लिए पहुंचे, तो कार्यालय में ताला लटका मिला. चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा है कि गुमला के व्यापारी जिनका संबंध माप-तौल विभाग से है व जिनका लाइसेंस का रिन्यूअल होना है. वे लोग विभाग जाते हैं, किंतु जिला मुख्यालय में विभाग का कार्यालय होते चेंबर के सदस्य, पदाधिकारी या आम व्यापारी माप-तौल विभाग के पदाधिकारी से अभी तक संपर्क नहीं कर पाये. यह अपने आपमें चिंता का विषय है. वहां के एक कर्मचारियों से फोन पर संपर्क होता रहा. वह आश्वासन देते रहे कि पदाधिकारी आयेंगे, तो आपलोगों को मिलवा देंगे. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. 22 अप्रैल मंगलवार को चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सरजू प्रसाद स्वयं विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यालय में ताला लटका देख उन्होंने चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह से संपर्क किया. अध्यक्ष राजेश सिंह स्वयं वहां पहुंचे, तो उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी. बताते हुए बहुत अजीब लगेगा कि समय से रिन्यूअल नहीं होने पर विभाग द्वारा पेनाल्टी लिया जाता है. लेकिन विभाग कार्यालय में ताला लगा कर कुंभकरण की तरह नींद का आनंद ले रहा है. इधर व्यापारी गर्मी में धूप का आनंद लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा है कि शीघ्र विभाग की शिकायत उपायुक्त से मिल कर व संबंधित मंत्रालय को भी शिकायत का पत्र प्रेषित कर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

