13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त से केओ कॉलेज के बाहर से अवैध दुकानों को हटाने की मांग

उरांव झारखंड आदिवासी छात्र संघ गुमला ने केओ कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क के किनारे अवैध दुकानों को हटाने की मांग उपायुक्त गुमला से की है.

27 गुम 5 में डीसी से मिलने पहुंचे छात्र गुमला. उरांव झारखंड आदिवासी छात्र संघ गुमला ने केओ कॉलेज के बाहर मुख्य सड़क के किनारे अवैध दुकानों को हटाने की मांग उपायुक्त गुमला से की है. इस संबंध में संघ ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. संघ के अध्यक्ष महावीर भगत, कार्यकारी अध्यक्ष भूषण उरांव, सचिव अशोक भगत ने बताया कि केओ कॉलेज शहर से लगभग ढाई किमी दूर पालकोट रोड में नेशनल हाइवे 143 के किनारे अवस्थित है. कॉलेज में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने रोज आते हैं. कॉलेज परिसर में बैंक ऑफ इंडिया का एक शाखा भी संचालित है. कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे दोनों और कई दुकानें संचालित हैं. जहां नशीले पदार्थ व चाईनीज फूड बेचे जाते हैं. वहीं टेंपों वाले अपनी टेंपों को कॉलेज गेट के मुख्य द्वार के सामने ही लगाते हैं. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क किनारे अतिक्रमण कर चल रहे अवैध दुकानों के कारण वाहन खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलती है. संघ ने उपायुक्त ने कॉलेज के बाहर वाले क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है. आवेदन देने वालों में अशोक उरांव, रमेश उरांव, मनोज उरांव, रामचंद्र उरांव, विवेक उरांव, मोकर खड़िया, अनूप उरांव, सोमरा उरांव, चमन उरांव, सुरेंद्र उरांव, आशिक उरांव, रामजीवन मुंडा, आकाश उरांव, विकास उरांव, केशव मुंडा, ज्ञान उरांव आदि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel