गुमला. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने झारखंड विधानसभा सत्र के शून्यकाल में हाथी से पीड़ित लोगों की मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की हैं. उन्होंने कहा है कि गुमला जिला वनों से आच्छादित जिला है. गुमला जिले की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य से सटी है. जिले में हाथियों का आवागमन हमेशा होते रहने से लोगों की मौत होती रहती है. लोग घायल भी होते रहते हैं. परंतु झारखंड राज्य में मुआवजा की राशि भारत के दक्षिणी राज्यों के अनुपात में बहुत कम है. मैं सदन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि मनुष्य की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल होने पर पांच लाख रुपये, आंशिक रूप से घायल होने पर ढाई लाख रुपये व स्थायी रूप से अपंग होने पर पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाये.
चैतू राम बने भूतपूर्व सैनिक संघ पालकोट के अध्यक्ष
पालकोट. प्रखंड के भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक की अध्यक्षता में फागू इंदवार के आवास में हुई. बैठक में प्रखंड सैनिक संघ के नये अध्यक्ष का चयन किया गया. इसमें प्रखंड के चैतू राम को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. इसका प्रस्ताव सुखराम भगत व समर्थन दाउलेन मिंज ने किया. प्रखंड के भूतपूर्व सैनिकों ने नये प्रखंड अध्यक्ष को फूलों का माला पहना कर स्वागत किया. नये प्रखंड अध्यक्ष चैतू राम ने कहा कि सैनिकों के कल्याण व आपसी सहयोग के अलावा कोई भी काम करने के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा. मौके पर घनश्याम ग्वाला, सोमरा कुजूर, ब्रज किशोर उरांव, पीटर शांति एक्का, जेरोंग केरकेट्टा, पाता राम, पितरूस कुल्लू, निर्मल बेरनार्ड कुल्लू, जेम्स पीटरथे. तिर्की, जोसेफ कुल्लू, सोहद्री देवी, एनिस, रेविका बा, बजंरगी राम मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है