गुमला. चैनपुर अंचल कार्यालय से संबंधित आठ एकड़ जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है. इसके बाद चैनपुर के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इधर रौतिया समाज ने भू-माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. इस पूरे प्रकरण में सबसे पहले गुमला विधायक भूषण तिर्की ने संज्ञान लिया. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चैनपुर क्षेत्र में भू-माफियाओं का आतंक चरम पर है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने इस बात पर चिंता जतायी कि माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे भोले-भाले आदिवासियों की पुश्तैनी जमीनें हड़पने में लगे हैं. विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि जमीन माफिया चैनपुर अंचल कार्यालय में डेरा जमा कर बैठे रहते हैं और वहां उनका एकतरफा राज चल रहा है. उन्होंने कहा है कि भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी. बता दे कि गुमला निबंधन कार्यालय में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री के बाद मंगलवार को कार्यालय में हंगामा हुआ था. प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद पीड़ित परिवार ने गुमला डीसी से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग की थी. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

