गुमला. शिलांग मेघालय में पदस्थापित सीआरपीएफ जवान सुनील तोपनो (56 वर्ष) का पार्थिव शरीर कामडारा के पोकला गेट में लाया गया. जानकारी के मुताबिक कामडारा प्रखंड के पाकुट पहानटोली निवासी सुनील तोपनो सीआरपीएफ का जवान शिलांग मेघालय में पदस्थापित था और अपनी डयूटी कर रहा था. बताया जा रहा हैकि बीते शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. सीआरपीएफ जवानों ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, परंतु उसकी मौत हो गयी. रविवार को सीआरपीएफ बटालियन-67 के जवानों ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जवान सुनील तोपनो के पार्थिव शरीर को विमान द्वारा रांची तक लाने के बाद सड़क मार्ग होते हुए उसके निवर्तमान पोकला गेट स्थित मकान पर लाकर उनके परिजनों सौंपा गया. इसके बाद देर शाम सात बजे के आसपास पोकला गेट स्थित कब्रगाह में विधि-पूर्वक उसका दफन क्रिया की गयी. इस दौरान फादर अजीत केरकेट्टा, मुखिया विनिता तोपनो, अजीत गुड़िया, अजीत केरकेट्टा, सिंकदर साहू समेत आसपास के लोग मौजूद थे.
बाइक से गिर कर एक युवक की मौत, दो घायल
घाघरा. घाघरा थाना के इटकिरी चौक पर बाइक से गिरने एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान नवाडीह निवासी विकास उरांव के रूप में की गयी है. जबकि घायलों में हापामुनी गांव निवासी छोटेलाल उरांव व किरण उरांव शामिल हैं. हादसे की सूचना पर घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों युवकों को सीएचसी घाघरा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. इसमें से विकास उरांव को रांची रेफर कर दिया गया. परंतु उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर नवाडीह गांव से अपने घर हापामुनी गांव लौट रहे थे. इस दौरान इटकिरी चौक के समीप अनियंत्रित होकर बाइक समेत तीनों जा गिरे, जिससे तीनों घायल हो गये. घटना के बाद इटकिरी चौक के समीप ग्रामीणों ने ब्रेकर की मांग पुलिस प्रशासन से की है. ग्रामीणों ने कहा कि लगातार चौक में एक्सीडेंट हो रहे हैं. इधर, हादसे के बाद पहुंची 108 एंबुलेंस में घायलों को चढ़ाया जा रहा था. तभी एक गाड़ी ने एंबुलेंस में ठोकर मार दी, जिससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया. चालक ने बताया कि घटनास्थल पर मरीज को वाहन पर बैठाने के दौरान अज्ञात बोलेरो वाहन द्वारा एंबुलेंस को टक्कर मार दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

