10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में बंदूक की नोक पर लड़की को घर से उठा ले गये अपराधी, गोली भी चलायी

रायडीह थाना क्षेत्र के सलकाया सरंगाडीह गांव निवासी उर्मिला देवी के बेटे राजकुमार सिंह शुक्रवार की रात अपराधियों ने घर में घुसकर हमला किया और उनकी बहन को अगवा कर ले गये.

दुर्जय पासवान, गुमला

रायडीह थाना क्षेत्र के सलकाया सरंगाडीह गांव निवासी उर्मिला देवी के बेटे राजकुमार सिंह शुक्रवार की रात अपराधियों ने घर में घुसकर हमला किया और उनकी बहन को अगवा कर ले गये. इस दौरान अपराधियों ने राजकुमार पर गोली भी चलायी, लेकिन वे बाल-बाल बच गये.

इस संबंध में उर्मिला देवी ने रायडीह थाना में लिखित आवेदन सौंपकर अपने बेटे राजकुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग करने व बेटी माधुरी कुमारी को बंदूक की नोंक पर अपने साथ ले जाने का केस दर्ज कराया है.

दर्ज केस में कहा है कि वर्तमान में उसका पूरा परिवार नवागढ़ पतराटोली रायडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक किराये के मकान में रहते हैं. छह मार्च की शाम पौने आठ बजे किराये के घर में एक बजाज प्लसर एनएस से सुंदरपुर सुअरगुड़ा पालकोट निवासी नारायण सिंह व दो अन्य लोग मेरे घर आये.

दरवाजा खोलने को कहा. जैसे ही दरवाजा खोला, तो घर के अंदर नारायण सिंह ने प्रवेश किया. बंदूक मेरे बेटे राजकुमार सिंह के सिर की तरफ निशाना करते हुए फायर कर दिया. लेकिन गोली राजकुमार को नहीं लगी. इस दौरान दो व्यक्ति घर के बाहर ही खड़े थे.

उसके बाद नारायण मेरी बेटी माधुरी कुमारी को जबरन बंदूक की नोंक पर अपने साथ लेकर चला गया. साथ ही धमकी दी कि किसी को बतायेगी, तो तुमको भी मार देंगे. मां ने पुलिस प्रशासन से अपनी बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है. मां ने उपरोक्त लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

इधर, अपराधियों द्वारा लड़की को घर से ले जाने के मामले की जानकारी मिलते ही रायडीह थाना की पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है. थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ लड़की को बरामद करने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें