21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: खूंटी की युवती को तीन टुकड़ों में काटने का आरोपी एहसान मिरदाहा अरेस्ट, नाम बदलकर फंसाया, फिर मार डाला

गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि कांड के त्वरित अनुसंधान व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा गुमला के सहयोग से एहसान मिरदाहा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया.

गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला पुलिस ने युवती को तीन टुकड़ों में काटकर हत्या करने के मामले का उद्भेदन कर लिया है. हत्याकांड के आरोपी फोरी गांव निवासी जहीर मिरदाहा के बेटे एहसान मिरदाहा उर्फ बादल राज उर्फ छोटू उर्फ सोनू (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया. एहसान ने नाम बदलकर खूंटी जिले के रनिया गांव की एक लड़की को प्रेमजाल में फंसाया (लव जिहाद) था. इसके बाद उसे गुमला बुलाया. फोरी गांव ले जाकर उसकी हत्या कर दी. धड़ से सिर को काटकर अलग कर दिया था. एक हाथ को भी काट दिया था. इसके बाद धड़ व सिर को अलग-अलग कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने इस केस का उद्भेदन करने में काफी मेहनत की. पुलिस ने आरोपी एहसान की निशानदेही पर मृतका का कटा हुआ हाथ, हत्या में प्रयुक्त टांगी, एक पैशन बाइक व अभियुक्त द्वारा प्रयोग किया गया तीन मोबाइल बरामद किया गया है.

युवक का आरोप, युवती ब्लैकमेलिंग कर रही थी

गुमला के एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि कांड के त्वरित अनुसंधान व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया था. एसआइटी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा गुमला के सहयोग से एहसान मिरदाहा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतका द्वारा गलत वीडियो बनाकर उसके साथ ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था. जिस कारण उसने उसकी हत्या करने की योजना बनायी. 27 नवंबर को उसने मृतका को फोन कर गुमला बुलाया. खूंटी से बस से वह गुमला पहुंची और एहसान मिरदाहा उसे बाइक से फोरी गांव लेकर पहुंचा. जहां आश्रम मध्य विद्यालय फोरी के समीप स्थित कुएं के पास ले जाकर पूर्व से छिपाकर रखे टांगी से उसने नशे की हालत में उसकी हत्या कर दी. टांगी से वार करने के क्रम में उसका एक हाथ भी कट गया था. जिसे अलग-अलग कुएं में डालकर वह घटनास्थल से फरार हो गया था.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों तक विस्फोटक पहुंचाने व लेवी वसूलने वाला भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य परवेज आलम अरेस्ट

केस को स्पीडी ट्रायल के लिए लिखेंगे : एसपी

एसपी ने बताया कि घटना के दिन गांव में मेला लगा हुआ था. जिस कारण किसी को कुछ पता नहीं चल सका. आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह अकेले ही घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का बैग व पहना हुआ कपड़ा, मृतका का कटा हुआ हाथ, हत्या में प्रयुक्त टांगी व अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया है. एसपी ने बताया कि मृतका को न्याय दिलाने के लिए केस को स्पीडी ट्रायल के लिए लिखेंगे. इस कांड का उद‍्भेदन में डॉग स्काउट व एफएसएल रांची की सराहनीय भूमिका रही है. छापेमारी में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, एसआइ सुदामा राम, एसआइ संचित कुमार, एसआइ विवेक चौधरी, एसआइ मो मोज्जमिल, एसआइ निरंजन कुमार सिंह, एसआइ खुशबू वर्मा, एसआइ दिलीप टुडू, एएसआइ इमानुएल कोंगाड़ी सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी, कर्मी व पुलिस जवान शामिल है

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की देवघरवासियों को 255 करोड़ की सौगात, 2025 तक झारखंड को ताकतवर बनाने का किया वादा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel