गुमला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले लिबरेशन गुमला द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कचहरी परिसर गुमला में किया गया. पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन जुगल मुंडा ने किया. मौके पर भाकपा माले सचिव सह ऐक्टू के जिला अध्यक्ष कामरेड महेंद्र जैक्सन उरांव ने कहा सरकार अभी तक खाद सुरक्षा कानून में पूरी तरह से लगाम कसने में सफल नहीं हुई है. पारदर्शी राशन जनता को नहीं मिल रही. सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित नहीं हो रही है. सरकारी अस्पतालों में गरीबों को सुचारू रूप से इलाज न होने के कारण रांची रेफर जाना पड़ रहा है. झारखंड पांचवीं अनुसूची क्षेत्र होने के बावजूद भी अभी तक पेसा कानून लागू नहीं हो पाया है. 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू होनी चाहिए. सरकार को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है, जिसमें संपूर्ण झारखंड में पेसा कानून लागू किया जाये. 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू किया जाये. खाद्य सुरक्षा के आधार पर जन वितरण प्रणाली में एक लीटर सरसों तेल लागू किया जाये. जन वितरण प्रणाली में पारदर्शी राशन वितरण के वास्ते चौकीदार नियुक्त किया जाये. सरकारी अस्पतालों में एक सीनियर डॉक्टर नियुक्त किया जाये. सभी सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले सचिव सह एक्टू के जिलाध्यक्ष कामरेड महेंद्र जैक्शन उरांव, कामरेड जुगल मुंडा, कामरेड हुमायुं साहू, कामरेड सुषमा देवी, कामरेड बिरसाई उरांव, कामरेड विद्यासागर खेस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

