38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Lockdown: गरीबों को भोजन बांटने बेटा-बेटी के साथ सड़क पर उतरे गुमला एसडीओ

जिले के एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव अपने बेटा व बेटी के साथ गरीब, असहाय, विक्षिप्त लोगों के बीच भोजन बांटने के लिए रविवार को सड़क पर उतर आये. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में जीवन संस्था के बैनर तले भोजन बांटा जा रहा है. लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय और शहर में फंसे वाहन चालक व यात्रियों के समक्ष भोजन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

दुर्जय पासवान

गुमला : जिले के एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव अपने बेटा व बेटी के साथ गरीब, असहाय, विक्षिप्त लोगों के बीच भोजन बांटने के लिए रविवार को सड़क पर उतर आये. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में जीवन संस्था के बैनर तले भोजन बांटा जा रहा है. लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय और शहर में फंसे वाहन चालक व यात्रियों के समक्ष भोजन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में सामाजिक संस्था जीवन के द्वारा अस्पताल से लेकर पूरे शहर में घूम-घूमकर करीब दो सौ असहाय गरीब लोगों के बीच भोजन पैकेट व पेयजल का वितरण किया गया.

रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार देव अपने दोनों बच्‍चों, जिसमें बड़ी बेटी आकांक्षा सिंह जो एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से लॉ की पढ़ाई कर रही है व बेटा हर्ष देव 11वीं कक्षा का छात्र है और बेंगलुरु में पढ़ाई कर रहा है, के साथ गरीबों को भोजन कराया. एसडीओ और उनका परिवार जीवन संस्था के साथ मिलकर गरीबों के बीच भोजन व पेयजल का वितरण कर रहे थे.

बच्चे इस काम को कर बहुत उत्साहित थे. एक वृद्ध व्यक्ति जो भोजन व पानी लेकर रोने लगा उन्हें देख बच्चे भी भावुक हो गये. एसडीओ भी शहर में स्थिति को देख हर संभव सहायता करने की बात कहते रहे. संस्था को कई लोग मदद भी कर रहे हैं. जिसमें धर्मप्रांतीय कैथोलिक महिला संघ गुमला के द्वारा 50 किलो चावल, पांच किलो दाल, 10 किलो आटा, धर्मप्रांतीय कैथोलिक सभा की ओर से 50 किलो चावल, पांच किलो दाल व इनर व्हील क्लब ऑफ गुमला के द्वारा 25 किलो चावल व 10 किलो आलू का सहयोग मिला.

साथ ही शहर व जीवन के सदस्यों के द्वारा आर्थिक सहायता भोजन प्रबंध के लिए दिया जा रहा है. आज संस्था के अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, सुमित चीनू साबू, सुभाष जायसवाल, दीपक गुप्ता, पवन जायसवाल, सुमित केशरी, राहुल केशरी, विजय कसेरा, मयंक कुमार, कमलेश कुमार आदि लोग वितरण करने के लिए मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें